कार निर्माता कंपनी फोक्सवैगन सितंबर में होने वाले फ्रैंकफर्ट मोटर शो में अपनी नई कॉन्सेप्ट सेडान कार से पर्दा उठा सकती है। कंपनी ने आईडी इलेक्ट्रॉनिक कॉन्सेप्ट कंपनी के साथ मिलकर इस इलेक्ट्रॉनिक कार का निर्माण किया है। कंपनी अगले महीने होने वाले शंघाई मोटर शो में अपनी एक एसयूवी लॉन्च करने वाली है। इस कार का निर्माण भी आईडी कंपनी के साथ मिलकर किया गया है।

इसके साथ ही बिशॉफ ने कहा कि फोक्सवैगन आईडी के साथ भविष्य के वाहनों का निर्माण कर रही है, लेकिन हमारी अपनी एक अलग पहचान है, जिसे हम खो नहीं सकते। वहीं आईडी के साथ साझा में बनाए गए सभी मॉडल अपनी अलग डिजाइन से पहचान लिए जाएंगे।