Thursday , February 2 2023

जया बच्चन ने आज मनाया अपना 69 जन्मदिन

आज अमिताभ बच्चन की अर्धांगनी जया बच्चन 69 साल की हो चुकी हैं. 9 अप्रैल, 1948 को जबलपुर में जन्मी जया ने बॉलीवुड में कई शानदार फिल्मो की है. आज उनके जन्मदिन के मौके पर हम आपको जया के जीवन से जुडी कुछ इंटरस्टिंग बातें.

jaya_640x480_51460181308

– जया बच्चन ने 15 साल की उम्र में सत्यजीत रे की फिल्म ‘महानगर’ (1963) से अपने एक्टिंग करियर की शुरुवात की थी. उन्होंने इस फिल्म में सपोर्टिंग एक्ट्रेस का किरदार निभाया था.

– एक्टर डैनी को ये नाम जया ने ही दिया था. वह FTII में जया के जूनियर थे.

– जया अमिताभ के साथ पहली बार 1972 में आयी फिल्म ‘बंसी बिरजू’ में साथ नज़र आयी थी. इसके बाद दोनों ने साथ में जंजीर, अभिमान, चुपके-चुपके, मिली, शोले और कभी खुशी कभी गम जैसी हिट फिल्में की है.

– जया और अमिताभ बच्चन की पहली मुलाकात ऋषिकेश मुखर्जी ने अपनी फिल्म ‘गुड्डी’ के सेट पर करवाई थी. इसके बाद दोनों ने 3 जून, 1973 को दोनों ने शादी कर ली थी.

– अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘शहंशाह’ (1988) जया ने ही लिखी थी.

– 1992 में जया बच्चन को ‘पद्मश्री’ से सम्मानित किया जा चुका है.