Tuesday , February 7 2023

सर्राफा बाजार में सोना रहा सुस्त, चांदी 714 रुपये हुई सस्ती

कारोबार के पहले दिन सोमवार को सर्राफा बाजार में मार्केट के लिए सुस्त पर ग्राहकों के लिए बेहतर रहा है। सोना सस्ता और चांदी दोनों में ही भारी गिरावट हुई है। सोना 49 रुपये सस्ता हो गया है, जिसका दाम 28672 रुपये प्रति दस ग्राम है। वहीं चांदी में भारी गिरावट आई है। 714 रुपये की गिरावट के साथ 41379 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है।
gold
 
बता दें कि शुक्रवार को भी बाजार के खुलने के साथ ही सोना 20 रुपये सस्ता हो गया था, जिसका दाम 28787 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया। लेकिन चांदी ने तब भी उछाल मारी, जो कि 42281 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई।