Saturday , February 4 2023

कंगाली की खबरों पर किम ने तोड़ी चुप्पी, दिया करारा जवाब

मुंबई। किम शर्मा को हमेशा ही एक बोल्ड एक्ट्रेस के रूप में देखा गया है उन्होंने अपने करियर की शुरुआत ‘मोहब्बतें’ से की थी। किम ज्यादातर फिल्मों में बोल्ड एक्ट्रेस के रूप में नजर आई किम हमेशा चर्चा का विषय रहीं है। कुछ समय पहले उन्होंने बिज़नसमैन अली पुंजानी के साथ कुछ अरसे तक डेटिंग के बाद शादी कर ली थी। लेकिन अब ये खबर आ रही है किसी दूसरी लड़की के लिए उनके पति ने उन्हें छोड़ दिया है जिसकी वजह से वो फाइनेंशियल प्रॉब्लम से जूझ रही हैं

kim sharma hot photos (1)

किम शर्मा ने अपनी फाइनेंशियल कंडिशन अफवाहो पर तोड़ी चूप्पी, ट्वीट के जरिये दिया ये करार जवाब

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ये कहा जा रहा है कि अली को अपने लिए कोई और नई पार्टनर मिल गई है इसलिए किम अपने पैरंट्स के पास मुंबई लौट आई हैं और वहां पर सेटल होने की कोशिश कर रही हैं। हालांकि, अली से अलग होने पर किम की हालत खराब हो गई है, क्योंकि उनके पास कोई फाइनैंशल सिक्यॉरिटी नहीं है। किम अपनी ओर से सेटल होने की पूरी कोशिश कर रही हैं। सूत्रों के मुताबिक ये कहा जा रहा है कि आजकल किम मुंबई में अपना बिज़नस जमाने में जुटी हैं, ताकि वह फाइनैंशली सेटल हो सकें।

किम शर्मा ने अपने ट्वीट के माध्‍यम से इन सभी खबरों का खंडन किया है और पिंकविला से बात करते हुए इन्‍हें कोरी अफवाह बताया है। किम शर्मा ने पिंकविला से बातचीत में कहा, ‘ यह सब बकवास है। मैं ऐसी किसी भी बेकार खबर पर कोई टिप्‍पणी नहीं करना चाहती हूं.’

बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस ने अली पुंजानी के साथ शादी के बंधन में बंधने से पहले क्रिकेटर युवराज सिंह के साथ लगभग चार साल तक डेट किया था। युवराज सिंह से ब्रेकअप होने के बाद किम शर्मा ने स्पेनिश सिंगर कार्लोस मारीन को डेट करना शुरू किया जो कि स्पेनिश बैंड ‘इल डिवो’ के लीड सिंगर थे। एक्ट्रेस किम शर्मा का नाम इससे पहले फिल्म ‘रॉक ऑन’ के निर्देशक अभिषेक कपूर और मेन्सवियर डिजाइनर अर्जुन खन्ना के साथ भी जोड़ा जा चुका है।