Tuesday , February 7 2023

सलमान बने ‘हनुमान द दमदार’, आज रिलीज होगा फिल्म का पोस्टर

फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ में एक हनुमान भक्त का किरदार निभा चुके सलमान खान एक बार फिर हनुमान के साथ नई शुरूआत करने जा रहें हैं। आने वाली ऐनिमेशन फिल्म ‘हनुमान दा दमदार’ का पोस्टर हनुमान जयंती पर रिलीज किया जा रहा है। आपने बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान को गाने गाते तो सुना होगा लेकिन यह जानना दिलचस्प होगा कि इस फिल्म में हनुमान के किरदार को  सलमान खान ने अपनी आवाज दी है। इसके डायलॉग रूची नारायण ने लिखे हैं। 
salman-khan_ba0561a0-a0ac-11e5-94b5-bfaeb774c8f3
 
आपको बता दें इस फिल्म की रिलीज डेट 19 मई तय की गई है। ये फिल्म भगवान हनुमान के जीवन पर आधारित है। ये फिल्म की कहानी हनुमान के भगवान राम  से मिलने से पहले के समय से शुरू होती है। ये पहली बार जब सलमान खान अपनी आवाज किसी कार्टून करेक्टर को दे रहें हैं। 

रूची ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि इस फिल्म के कैलेंडर रिलीज के दौरान हमें पता चला कि हमारी फिल्म का पोस्टर लॉन्च हनुमान जयंती की तारीख के साथ मिल रहा है। ये हमारे लिए आशीर्वाद जैसा है। फिल्म ‘हनुमान दा दमदार’ की रिलीज हमाने लिए इन गर्मियों को दमदार बनाने वाली है।