Wednesday , February 1 2023

स्टेनोग्राफर, ड्राइवर, चौकीदार एवं हेल्पर पदों पर होने वाली भर्ती के लिए करें अप्लाई

HARSAC job recruitment :हरियाणा स्पेस एप्लीकेशन्स सेंटर ने स्टेनोग्राफर, ड्राइवर, चौकीदार एवं हेल्पर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए है. इस भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक अभ्यार्थी समय पर आवेदन करें.आवेदन करने से पहले आप भर्ती से सम्बन्धित समस्त जानकारी के लिए लिंक पर जाएं.HARSAC-Recruitment-1_58f4311de524e

शैक्षिक योग्यता – 8 वीं / लाइट वाहन चलाने का लाइसेंस / 12 वीं + हिंदी भाषा का ज्ञान + स्टेनोग्राफी / टाइपिंग का ज्ञान अथवा इसके समकक्ष डिग्री होने पर भी मान्य हैं.

रिक्त पदों की संख्या – 06 पद
रिक्त पदों का नाम – पोस्ट – 1,2 हेतु 1-2 साल का एक्सपीरियंस आवश्यक है
1. सीनियर स्केल स्टेनोग्राफर (Senior Scale Stenographer)
2. ड्राइवर (Driver)
3. चौकीदार (Chowkidar)
4. हेल्पर (Helper)
आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि एवं समय – 23-01-2017 को शाम 05:00 PM तक
आयु सीमा क्या है – उम्मीदवार की आयु 18-42 साल की उम्र के बीच होनी चाहिए.

इस जॉब में सिलेक्शन कैसे होगा – इस Govt Job के लिए, शॉर्टहैंड टेस्ट / कंप्यूटर टाइपिंग टेस्ट / रिटेन टेस्ट / स्किल टेस्ट और इंटरव्यू में प्रदर्शन के अनुसार कैंडिडेट का सिलेक्शन होगा |
सैलरी कितनी मिलेगी – नोटिफिकेशन के अनुसार वेतनमान 8,100 /- रुपये रहेगा.

आवेदन कैसे करें – इस जॉब के लिए आपको ऑफलाइन आवेदन करना पड़ेगा.

अधिक जानकारी के लिए लिंक पर जाएं –
http://www.harsac.org/empnotice110117.jpeg