Sunday , February 5 2023

तस्वीरों में देखिये एक्ट्रेस पूनम ढिल्लन की खूबसूरत बेटी का HOT अंदाज़

महज़ 16 साल की उम्र में मिस इंडिया का ख़िताब जितनी वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस पूनम ढिल्लन आज भी कई लोगो के दिलो पर राज़ करती है. फिल्म डायरेक्टर यश चोपड़ा ने उन्हें पहली बॉलीवुड फिल्म ‘त्रिशूल’ ऑफर की थी.16-1474009396-2_58f5982f162e6

पूनम ने 1988 में फिल्म प्रोडूसर अशोक ठकेरिया से शादी कर फिल्मो से दुरी बना ली थी. इन दोनों के दो बच्चे पलोमा और अनमोल है. दोनों का 1997 में तलाक हो चुका है. पूनम ढिल्लन की बेटी पलोमा भी अपनी माँ की तरह खूबसूरत है. सॉइल मीडिया पर उनकी HOT तस्वीरें वायरल है.

जिन्हे देख कर कहा जा सकता है की पूनम बॉलीवुड में अपनी माँ की तरह एक सफल करियर बना सकती है. इसी सिलसिले में आईये आपको दिखतें है पूनम की 21 वर्षीय बेटी पलोमा की कुछ वायरल HOT तस्वीरें.