Thursday , January 26 2023

दिल्ली के तीनों नगर निगमों में फिर खिलेगा ‘कमल’, AAP को मिली 23-35 सीटें

दिल्ली एमसीडी के 272 में से 270 वार्डों के लिए वोटिंग खत्म हो गई है। वोटिंग खत्म होने के बाद एग्जिट पोल के नतीजे भी आने लगे हैं।एक्सिस इंडिया टूडे के एग्जिट पोल के मुताबिक, बीजेपी बड़ी जीत की ओर जाती दिख रही है। तीनों नगर निगमों में इस बार भी बीजेपी का कमल खिलेगा।  एग्जिट पोल के मुताबिक, एमसीडी चुनाव में बीजेपी को 202-220 सीटें मिल सकती हैं। वहीं, आम आदमी पार्टी (आप) को 23 से 35 सीटें मिलने की संभावना है, जबकि कांग्रेस को 19-31 सीटें और अन्य पार्टियों को 2-8 सीटें मिलने का अनुमान है।  fghdcvcaku-1463668880

इंडिया टुडे और एक्सिस माइ इंडिया के एग्जिट पोल में बीजेपी तीनों नगर निगमों पर काबिज रहेगी। कांग्रेस अपना प्रदर्शन सुधारते हुए दूसरे नंबर पर रहेगी। जबकि, आम आदमी पार्टी तीसरे नंबर पर खिसक रही है। इंडिया टुडे और एक्सिस माइ इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक, नॉर्थ एमसीडी के कुल 103 सीटों में बीजेपी को 78-84, कांग्रेस को 8-12, आप को 8-12 और अन्य को 1-3 सीटें मिलेंगी। साउथ एमसीडी के 104 सीटों में बीजेपी के खाते में 79-85 सीटें, कांग्रेस के हिस्से 7-11 सीटें, AAP को 9-13 और अन्य को 1-3 सीटें मिलने की उम्मीद है। वहीं, ईस्ट एमसीडी के 63 सीटों में से बीजेपी को 45-51, कांग्रेस को 4-8, आप को 6-10 और अन्य पार्टियों को 0-2 सीटें मिलने की उम्मीद है।

एग्जिट पोल के नतीजों में बीजेपी की आंधी

एबीपी न्यूज- सी वोटर के एग्जिट पोल में भी दिल्ली के तीनों नगर निगमों में बीजेपी वापसी करती दिख रही है। एग्जिट पोल के मुताबिक, तीन निगमों की 272 सीटों में से बीजेपी को 218 सीटें मिल सकती हैं। जबकि, आप को 24 और कांग्रेस को 22 सीटें मिलेंगी। बीजेपी की लहर में इस बार भी बीएसपी बेअसर रहेगी। इस पार्टी को महज 8 सीटें मिल सकती हैं।

साउथ एमसीडी के 104 सीटों में बीजेपी की 83 सीटों पर जीत का अनुमान है, जबकि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के 10-10 सीटों पर सिमट जाने के आसार हैं. वहीं, अन्य को 0-1 सीटें मिल सकती हैं। जबकि, ईस्ट एमसीडी के 63 सीटों में से बीजेपी को तीन चौथाई से ज्यादा सीटों यानी 48 सीटों पर जीत मिलती दिख रही है। जबकि आप को 7 और कांग्रेस को 8 सीटें मिलेंगी। 2 सीट अन्य के खाते में जाएंगी। वहीं, नॉर्थ एमसीडी में बीजेपी और बड़ी जीत की तरफ बढती दिख रही है। यहां बीजेपी को 87 सीटें मिल सकती हैं। आप को 8 सीटें, जबकि कांग्रेस को 7 सीटें मिलेंगी। एक सीट अन्य के खाते में जाएगी।

दिल्ली नगर निगम चुनाव खत्म होने के बाद अलग-अलग टेलीविजन चैनलों पर आए एग्जिट पोल में भाजपा को बड़ी जीत मिलती दिख रही है वहीं दिल्ली विश्वविद्यालय के शोध केन्द्र की ओर से किए गए सर्वेक्षण में भी भाजपा को बड़ी जीत मिलने का दावा किया गया है। कुल 272 सीटों में से भापजा को 214 सीटें जबकि आम आदमी पार्टी को 29 और कांग्रेस को 24 सीट मिलने की बात कही गई है। सर्वेक्षण रिपोर्ट 14 से 17 अप्रैल के बीच 39 हजार से अधिक लोगों से बातचीत के बाद तैयार की गई है। डीयू की इसी संस्था की ओर से उत्तर प्रदेश विधानसभा में भी सर्वेक्षण किया गया था जो करीब-करीब सटीक रहा था।

आप ने उठाए सवाल 

बता दें, एमसीडी चुनाव के लिए एग्जिट पोल में तीनों नगर निगमों के 270 सीटों से 13800 सैंपल लिए गए। जिसके बाद ये आंकड़े निकाले गए हैं। हालांकि, आप के नेता इस एग्जिट पोल को खारिज कर रहे हैं। उनकी मानें तो अगर एमसीडी में बीजेपी को बहुमत मिलती है तो ये ईवीएम में उनका गड़बड़ी का आरोप सच साबित होगा।चुनाव के दौरान उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने एक बार फिर ईवीएम पर सवाल उठाए। वोट देने के बाद उन्होंने सिसोदिया ने कहा कि ईवीएम पर सवाल अभी भी खड़े होते हैं और तब तक होते रहेंगे जब तक चुनाव आयोग इन मशीनों का तकनीकी रूप से जवाब नहीं देता।

एमसीडी चुनाव 2012 के नतीजे

नार्थ दिल्ली

कुल वार्ड- 104

बीजेपी- 59, कांग्रेस- 29, बीएसपी- 7, अन्य- 9

साउथ दिल्ली

कुल वार्ड- 104

बीजेपी- 44, कांग्रेस- 29, बीएसपी- 5, अन्य- 26

ईस्ट दिल्ली

कुल वार्ड- 64

बीजेपी- 35, कांग्रेस- 19, बीएसपी- 3, अन्य- 7