Sunday , February 5 2023

रिलीज होते ही ‘बाहुबली 2’ ने तोड़ दिए ये पांच रिकॉर्ड

आज देश भर में ‘बाहुबली 2’ की धूम है। फिल्म रिलीज होते ही शो हाउसफुल हो गए। हर कोई ये जानने के लिए ये बकरार है कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा। रिलीज होने से पहले ही फिल्म कई रिकॉर्ड तोड़ चुकी है। आइए जानते हैं ‘बाहुबली 2’ के रिलीज होते ही इसने कितने और कौन से रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। 

‘बाहुबली 2’ पहली बॉलीवुड फिल्म बन गई है जो 9000 स्क्रीन्स पर रिलीज की गई है। 

‘बाहुबली 2’ ने सबसे महंगे टिकट होने का भी रिकॉर्ड बनाया है। ये पहली फिल्म है जिसके टिकट 2400 रुपए के बिके हैं। 

‘बाहुबली 2’ एडवांस बुकिंग के मामले में भी सबसे आगे रही। फिल्म ने एडवांस बुकिंग में 130 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। ये फिल्म हिंदी, तेलुगु और तमिल भाषा में रिलीज हुई है।

इसी के साथ फिल्‍म ने ‘दंगल’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। फिल्म की 10 लाख टिकटों की एडवांस बुकिंग हुई है।