Tuesday , February 7 2023

PROBATIONARY ENGINEER पदों पर निकली वैकेंसी, जल्द करे अप्लाई!

आपके लिए जॉब का एक सुनहरा अवसर आया है.The Bharat Electronics Limited (BEL) एक विज्ञापन जारी किया है. इस भर्ती के योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी समय पर आवेदन करें,भर्ती से सम्बन्धित समस्त जानकारी के लिए जारी की गई लिंक पर Probationary Engineer (PE) पद के लिए आवेदन कर सकते है.इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन से जुड़ी सभी जानकारी को नीचे दी गई लिंक से पढ़कर समय पर आवेदन करें.

पदों का विवरण –
संस्थान का नाम- The Bharat Electronics Limited (BEL)
पदों की संख्या-66 
पद का नाम -Probationary Engineer (PE)
अंतिम तारीख-4 मई 2017

योग्यता -उम्मीदवार ने AICTE मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग की डिग्री प्रथम श्रेणी में प्राप्त की हो. 
मासिक आय-16,400 Rs से 40,500Rs.

उम्र-सीमा 
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. साथ ही सरकार के नियमों के मुताबिक उम्र में छूट दी जाएगी.

चयन प्रकिया-
ऑनलाइट टेस्ट और पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर चयन होगा. 

अंतिम तारिख-11 मई 2017
अधिक जानकारी के लिए लिंक पर जाएं – www.bel-india.com