Tuesday , February 7 2023

घरेलू बाजार पड़ा धीमा, 111 अंकों की गिरावट के साथ खुला सेंसेक्स

घरेलू बाजार पिछले हफ्ते 30 हजार का आकंड़ा छूकर रिकॉर्ड तोड़ रहा था। लेकिन कारोबार के पहले दिन सोमवार को ये आकंड़ा 29 के स्तर पर खुला है। आज 30 शेयरों वाला बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज 111 अंकों की गिरावट के साथ के स्तर 29,918 पर खुला है।

वहीं  50 शेयरों वाला निफ्टी भी बाजार के खुलते ही गिरावट दर्ज की गई है।  निफ्टी 38 अंकों की गिरावट के साथ 9,304 के स्तर पर खुला है।

इससे पहले बुधवार का दिन शेयर बाजार के लिए बहुत खास रहा। एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 9,342 पर पहुंच गया। वहीं, बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 30,029 अंक पर था।