Saturday , February 11 2023

देना बैंक में 300 प्रोबेशनरी ऑफिसर पदों पर भर्ती

Dena Bank job : देना बैंक ने प्रोबेशनरी ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे है. इस भर्ती के लिए योग्य अभ्यर्थी समय पर आवेदन करें भर्ती से संबधित समस्त जानकारी भली- भांति पढ़कर आवेदन प्रक्रिया को पूर्ण करें.

शैक्षिक योग्यता – स्नातक डिग्री अथवा इसके समकक्ष डिग्री होने पर भी मान्य हैं.

रिक्त पदों की संख्या – 300 पद
रिक्त पदों का नाम – प्रोबेशनरी ऑफिसर (Probationary Officer)
आवेदन करने, आवेदन फीस जमा करने एवं आवेदन फॉर्म में संशोधन करने की अंतिम तिथि – 09-05-2017
आवेदन फॉर्म का प्रिंट निकालने की अंतिम तिथि – 24-05-2017
ऑनलाइन टेस्ट का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तिथि – 30-05-2017 से
ऑनलाइन टेस्ट की तिथि – 11-06-2017

आयु सीमा क्या है – उम्मीदवार की आयु 01-04-2017 के अनुसार 20-29 साल की उम्र के बीच होनी चाहिए.
इस जॉब में सिलेक्शन कैसे होगा – इस Govt Job के लिए, ऑनलाइन टेस्ट, ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर उमीदवार का चयन किया जाएगा.

अधिक जानकारी के लिए लिंक पर जाएं –
http://www.denabank.com//uploads/files/1492513687066-rec-Amity-PGDBF.pdf