Tuesday , February 7 2023

पतले होने के लिए इस मॉडल ने 6 महीने तक नहीं खाया खाना, देखे तस्वीर!

खूबसूरती के लिए आजकल लड़कियां सबसे पहले सर्जरी का जरिया आजमा रहीं है। लेकिन कई बार ये सर्जरी लोगो की जान तक ले लेती है। और अगर बात की जाए मॉडल्स की तो वो भी यहीं जरिया अपना रहीं है साथ ही वे पानी डाइट पर भी काफी ध्यान देती है। लेकिन आज हम आपको जिस मॉडल के बारे में बताने जा रहें है उसने तो कुछ ऐसा कर दिया जिसे जानकार आप हैरान रह जाएंगे। जी हाँ हम जिनकी बात कर रहें है वे दक्षिण कोरिया की एक्ट्रेस ली ते इम है जिन्हे पतले होने का इतना जूनून चढ़ा की उन्होंने अपना खाना पीना ही छोड़ दिया।

जी हाँ ली को एक फोटोशूट के दौरान यह लगा की वह बहुत ही मोती है और इसी की वजह से ली ने पतला होने का निर्णय लिया और अपना खाना पीना छोड़ दिया। एक इंटरव्यू के दौरान इन्होने बताया की 6 महीने तक केवल 3 चम्मच चावल खाए है और इसी के बल पर इन्होने अपना फिगर मेन्टेन किया है। ली अब बहुत ही खुश है और वे अब अपने आपको मोटा नहीं होने देंगी।