Thursday , February 2 2023

अर्जुन कपूर से रिलेशन को लेकर मलाइका ने दिया जवाब

बॉलीवुड के सुपरमैन और सलमान के फैन अर्जुन कपूर की फिल्म हाल्फ गर्लफ्रेंड रिलीज होने वाली है. फिल्म के गाने पहले ही रिलीज हो चुके है. और ट्रेलर भी दर्शको द्वारा ख़ासा पसंद भी किया गया. लेकिन अर्जुन कपूर इन दिनों अपनी फिल्म से ज्यादा मलाइका अरोड़ा को लेकर सुर्खियों में है. दरअसल खबरे है कि अर्जुन कपूर इन दिनों मलाइका अरोड़ा एक दूसरे को डेट कर रहे है.

और माना तो ये तक जा रहा है कि अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा खान के रिश्ते के टूटने की वजह अर्जुन कपूर ही है. हालाँकि अर्जुन कपूर इन्हे महज अफवाहे बताते रहे है. वही मलाइका ने भी इस बात पर अपना बयान दिया. दरअसल यह बयान मलाइका ने एक इवेंट में दिया. इस इवेंट में मलाइका सुजैन और बिपाशा बासु के साथ में दिखाई दी.

मलाइका से जब अर्जुन को लेकर सवाल किया गए तो उन्होंने कहा कि आप इस इवेंट के बारे में बात करे, हम तीनो स्वतन्त्र महिलाये है आप उस विषय पर बात करो कि जब हम मिलते है तो क्या होता है. मलाइका के जवाब से तो यही लगता है कि उन्होंने परिस्थिति को आसानी से हेंडल करना सीख लिया है.