Thursday , February 2 2023

फिल्म ‘दंगल’ ने चीन के बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, 5 दिन में करोड़ के पार

आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ चाइना के बॉक्स ऑफिस पर जम कर कमाई कर रही है। फिल्म ने पांच दिन में 121.73 करोड़ की मोटी कमाई अपने नाम कर ली है। अभी तक चीन में इस फिल्म के 7000 स्क्रीन्स पर 34000 शोज चलाए जा चुके हैं। 
पहले दिन इस फिल्म ने चीन में 7000 स्क्रीन्स की मदद से 15 करोड़ की कमाई की थी। इसके बाद धीरे धीरे पांच दिन में ये आंकड़ा 121.73 करोड़ पर पहुंच गया। इसकी जानकारी तरण आदर्श ने ट्वीट कर के दी है। 
हालांकि चीन के सबसे बड़े मल्टीप्लेक्स चेन वांडा ने इस फिल्म को बेहद कम थियेटर्स में रिलीज किया है। दंगल को अपनी तय स्क्रीन्स के केवल 1 प्रतिशत पर रिलीज किया गया है। वांडा की चीन में 1,657 स्क्रीन्स हैं। वहीं ‘दंगल’ को केवल 37 स्क्रीन्स पर ही रिलीज किया गया है। इसके बावजूद फिल्म ने चीन में जबरदस्त कमाई की है।