Wednesday , February 1 2023

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग में निकली वैकेंसी, जल्द करे अप्लाई!

MPPSC job recruitment 2017 : मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने प्यून पदों पर भर्ती के लिए एक विज्ञापन जारी किया है.इस भर्ती के लिए इच्छुक अभ्यर्थी समय पर अपना आवेदन करें.आवेदन करने से पहले आप भर्ती से सम्बन्धित समस्त जानकारी को पढ़कर आवेदन करें.

शैक्षिक योग्यता – 8 वीं अथवा इसके समकक्ष डिग्री होने पर भी मान्य हैं.शैक्षिक योग्यता से सम्बन्धित समस्त जानकारी के लिए लिंक पर जाएं –

पदों का विवरण –
रिक्त पदों की संख्या – 01 पद
रिक्त पदों का नाम – प्यून (Peon – Only for Persons With Disabilities – PwD Category – केवल दिव्यांगों के लिए)
आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि एवं समय – 23-05-2017 को शाम 05:30 PM तक
आयु सीमा क्या है – उम्मीदवार की आयु 01-01-2018 के अनुसार 18-45 साल की उम्र के बीच होनी चाहिए.
इस जॉब में सिलेक्शन कैसे होगा – इस Govt Job के लिए, शॉर्टलिस्टिंग और इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर उमीदवार का चयन किया जाएगा.

आवेदन की फीस क्या होगी – आवेदन करने की कोई फीस नहीं है.
आवेदन कैसे करें – इस जॉब के लिए आपको ऑफलाइन आवेदन करना पड़ेगा.
अधिक जानकारी के लिए लिंक –
http://www.mppscdemo.in/mppsc/advertise_more_details_transiction_folder/77/74.pdf