Thursday , February 2 2023

Photos: इन टीवी एक्ट्रेस ने की थी टीवी शोज से बॉलीवुड में एंट्री

आज हम आपको कुछ ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बताने जिन्होंने टीवी इंडस्ट्री से शुरुआत की थी जी हाँ जैसे अभी बात कर लीजिए आप मौनी राय की जो जल्द ही सलमान खान के होम प्रोडक्शन से बॉलीवुड में कदम रखने वाली है। ऐसी ही और भी कई एक्ट्रेस है जो टीवी इंडस्ट्री से बॉलीवुड में आई है।

1. प्राची देसाई – इन्होने टीवी शो कसम से में काम किया था और उसके बाद बॉलीवुड की कई मूवीज की।

2. यामी गौतम – इन्होने टीवी शो चांद के पार चलो से अपने करियर की शुरुआत की थी और उसके बाद अब कई मूवीज में काम कर चुकी है।

3. हंसिका मोटवानी – इन्होने टीवी शो देश में निकला होगा चांद से शुरुआत की थी और उसके बाद बॉलीवुड में कई मूवीज की।

4. करिश्मा तन्ना – इन्होने टीवी शो क्योंकि सास भी कभी बहू से अपने करियर की शुरुआत की थी और इसके बाद बॉलीवुड में एंट्री ले ली।

5. सुरवीन चावला – इन्होने अपने करियर की शुरुआत टीवी शो कही तो होगा से की थी और उसके बाद बॉलीवुड में एंट्री कर ली।