Wednesday , February 1 2023

तो इस खाने के शौक़ीन हैं ये बॉलीवुड स्टार्स

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर और अभिनेत्री श्रद्धा कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म हाफ गर्लफ्रेंड में व्यस्त हैं। इन दिनों फिल्म की पूरी कास्ट प्रमोशंस में जुटी हुई है। इस दौरान अलग-अलग जगहों पर वो लजीज खाने के लुफ्त उठा रहें हैं।  वैसे दोनों स्टार्स को पंजाबी खाना बहुत पसंद है।

हाफ गर्लफ्रेंड चेतन भगत की नॉवेल पर आधारित है

लेखक व निर्माता चेतन भगत और निर्देशक मोहित सूरी भी इस मामले में उनका पूरा साथ देते हैं। और अगर पंजाबी खाने का भरपूर मजा उठाना है तो चंडीगढ़ से बेहतर कौन सी जगह हो सकती है। फिल्म के प्रमोशन के लिए अब हाफगर्लफ्रेंड की टीम चंडीगढ़ पहुंच रही है, जहां वे सभी फिल्म के प्रचार के साथ-साथ अपने पसंदीदा खाने का लुत्फ उठाते हुए नजर आएंगे।

गौरतलब है कि चेतन भगत की नॉवेल पर आधारित फिल्म ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ 19 मई को सिल्वर स्क्रीन पर होगी।