Tuesday , January 31 2023

टाइगर ज़िंदा है से सलमान-कैटरीना का नया लुक आया सामने

बॉलीवुड में फिल्म सुल्तान का निर्देशन करने के बाद निर्देशक अली अब्बास जफ़र ने अपने अगले प्रोजेक्ट फिल्म टाइगर जिन्दा है पर काम शुरू कर दिया है. फिल्म में एक बार फिर कैटरीना कैफ और सलामन खान की जोड़ी धमाल मचाते हुए नजर आएँगी. फिल्म से कुछ दिन पहले सलमान और कैटरीना का फस्ट लुक सामने आया था. अब एक बार फिर फिल्म से सलमान खान और कैटरीना का लुक सामने आया है.

इसमें सलमान खान और कैटरीना कैफ साथ में नजर आ रहे है इस लुक में सलमान खान काफी गुस्से में जबकि कैटरीना कैफ काफी क्यूट नजर आ रही हैं. कैटरीना इस तस्वीर में सलमान खान के बगल में खड़ी होकर अपने राइट हाथ से विक्टरी का सिंबल दिखा रही हैं वहीं सलमान खान अपने पैंट की जेब में हाथ डालकर खड़े हुए हैं.

यह तस्वीर फिल्म के निर्देशक अली अब्बास जफ़र ने शेयर की है. आपको बता दे की फिल्म टाइगर जिन्दा है साल 2012 में आई फिल्म एक था टाइगर का सीक्वल है. इसमें एक बार फिर सलमान खान और कैटरीना कैफ नजर आएंगे. फिल्म का निर्माण यशराज फिल्म की और से हो रहा है और फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफ़र कर रहे है.