Tuesday , January 31 2023

बाहुबली ने दंगल को किया चित, सारे रिकॉर्ड तोड़ बॉक्स ऑफिस पर निकली आगे

भारतीय फिल्म के इतिहास की सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी बाहुबली 2 यानि बाहुबली द कन्क्लूजन ने बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. फिल्म ने आमिर खान स्टारर फिल्म दंगल को पीछे छोड़ दिया है. जी हाँ हिंदी संस्करण में भी फिल्म ने धमाकेदार बिजनेस किया और दगंल को चित कर दिया. फिल्म ने हिंदी संस्करण में 390.25 करोड़ रुपये कमा लिए है.

वही इससे पहले दंगल ने 387.38 करोड़ रुपये की कमाई के साथ में बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ा कीर्तिमान गढ़ा था. लेकिन बाहुबली ने बढ़ी आसानी से दंगल को पछाड़ दिया. फिल्म के इस कलेक्शन की जानकारी फिल्म के हिंदी संस्करण को पेश करने वाले निर्देशक करण जोहर ने दी.

करण ने ट्वीट किया कि फिल्म ने 390.25 करोड़ रुपये की कमाई कर ‘दंगल’ की कमाई को मात दे दी है. करण जोहर ने एक तस्वीर के साथ में बाहुबली द कन्क्लूजन की कमाई की जानकारी देते हुए ट्वीट किया “राज करने वाली फिल्म. ‘बाहुबली-2 : द कन्क्लूजन’. आपको बता दे कि निर्देशक राजामौली की इस फिल्म में प्रभास, राणा डग्गुबाती,अनुष्का शेट्टी,तमन्ना भाटिया, रमैया कृष्णन और सत्यराज मुख्य भूमिका में है.