Thursday , February 2 2023

करीना ने करवाया बहुत ही लाजवाब फोटोशूट

अभी हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस और नवाब सैफ अली खान की पत्नी करीना कपूर ने एक बहुत ही ख़ास फोटोशूट करवाया है जिसकी कुछ तस्वीरें आज हम आपके लिए लेकर आए है। आपको बता दें की करीं इसमें काफी खूबसूरत नजर आ रही है। इन तस्वीरों को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है। आपको बता दें यह फोटोशूट उन्होंने UK बेस्ड मैगज़ीन Asiana के लिए करवाया है।

इस फोटोशूट में वे रॉयल ब्लू गाउन में नजर आ रहीं है जो बहुत ही खूबसूरत है। आइए देखते है तस्वीरों में। आपको पता हो की करीना कई बॉलीवुड मूवीज कर चुकी है और इन दिनों वो अपनी आने वाली मूवीज में काफी बिजी है। करीना एक बेटे की माँ बनने एक बाद भी उतनी ही हॉट यही जितनी हुआ करती थी।