Saturday , February 11 2023

हुर्रियत के 7 नेता गिरफ्तार, गिलानी का दामाद भी शामिल

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के 7 नेताओं को धनशोधन के मामले में गिरफ्तार किया है. हुर्रियत के एजाज अकबर, अल्ताफ शाह फंतूश, मेहराज कलवल, पीर सैफुल्ला, शाहिद उल इस्लाम, नईम और बिट्टा कराटे को गिरफ्तार किया गया है. अल्ताफ सैयद अली शाह गिलानी के दामाद हैं.