Saturday , February 18 2023

आजमगढ़: चोरी के आरोप में अनुसूचित जाति की छात्रा की पिटाई, कमरे में बंद कर शिक्षक के सामने पीटा

Image result for chatra ki pitai ki image"

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में चोरी के आरोप में अनुसूचित जाति की छात्रा की पिटाई का मामला सामने आया है। ये बात छात्रा ने एक वीडियो जारी कर बताई है।

अतरौलिया थाना क्षेत्र के अतरैठ स्थित एक विद्यालय में चोरी के आरोप में अनुसूचित जाति की 12वीं की छात्रा का वीडियो वायरल होने से क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति है। वीडियों में छात्रा की ओर से बताया जा रहा है कि चोरी के आरोप में 16 नवंबर को उसे कमरे में बंद कर नग्न कर पिटाई की गई।

आरोप है कि उस समय एक पुरुष शिक्षक भी कमरे में मौजूद रहे। इसके बाद छात्रा की बीमारी का बहाना बना उसकी मां को बुलाया और 500 रुपये भी लिए।

मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। वहीं, दबाव बनाकर समझौता करा दिया। वहीं, एसओ अतरौलिया का कहना है कि जानकारी पर पुलिस मौके पर गई थी। पीड़ित पक्ष ने शिक्षकों से समझौता कर लिया था।