Saturday , February 18 2023

शनिवार के दिन घर पर भूलकर भी ना लाएं ये चीजें, शनि देते हैं अशुभ फल

Image result for shani dev image"

 

शनिवार का दिन 9 ग्रहों में सबसे मारक ग्रह शनिदेव का होता है। कुंडली में शनि के शुभ स्थिति में होने से व्यक्ति को बहुत लाभ मिलते हैं वहीं कुंडली में शनि के अशुभ भाव में बैठने पर बहुत ही घातक परिणाम प्राप्त होते हैं। ज्योतिषचार्यों का मानना है कि अगर आपकी कुंडली में शनि अनुकूल भी हो, फिर भी आप शनि से संबंधित कुछ चीजों को शनिवार के दिन घर लाते हैं तो  शनि का शुभ फल नष्ट हो जाता है और शनि दंड देते हैं। इसलिए शनिवार के दिन शनि को प्रतिकूल बनाने वाली चीजें को घर लाने के बजाय उनका दान करें।

– उड़द दाल
– काले कपड़े
– लोहे के सामान
– कोयला
– नारियल
– सुपारी
– काला कंबल
– काले फल
– नमक
– जूते
– काली चीजें

-तेल शनि से संबंधित वस्तु है इसलिए शनिवार के दिन इनका दान किया जाता है।