Saturday , February 18 2023

बलिया : निर्माण कार्य के लिए 15 दिनों तक बलिया-लखनऊ राजमार्ग बिल्थरारोड में बन्द

Image result for CONSTRUCTION ROAD IMAGES"

 

बिल्थरारोड: बलिया-लखनऊ मार्ग पर लोक निर्माण विभाग प्रान्तीय खण्ड बलिया की ओर से बिल्थरारोड के मधुबन रेलवे ढाला से ग्राम तेन्दुआ तक करीब 700 मीटर लंबा मार्ग का निर्माण सोमवार से शुरू हो गया है.

इसको लेकर विभाग द्वारा सड़क में लम्बी खुदाई कर करीब 15 दिनों तक वाहनों का आवागमन ठप कर दिया गया है. जेई महेश कुमार वर्मा ने बताया कि मार्ग निर्माण में करीब 17-18 लाख रुपये खर्च होंगे.

उन्होंने बताया कि सड़क की चौड़ाई 3.66 मीटर होगी. नई तकनीक की सड़क है, जिसपर 20 एमएम की पीसी की जायेगी.

भारी चार पहिया वाहनों के लिए चौकिया मोड़ से नगरा, भीमपुरा, बेलौली मार्ग से तथा छोटी चार पहिया वाहन अखोप सिचाई नहर मार्ग से कुण्डैल नियामत अली सोनाडीह रेलवे ढाला मार्ग से होगा।