Saturday , February 18 2023

Coronavirus: वायुसेना ने अब तक की 25 टन चिकित्सा सामग्री की आपूर्ति

Corona Outbreak : One Serious Suspect Found In Kota - corona ...

नई दिल्ली, । कोरोना वायरस को हराने के लिए जारी लॉकडाउन के बीच भारतीय वायुसेना ने पिछले तीन दिनों में दिल्ली, सूरत और चंडीगढ़ से मणिपुर, नगालैंड व केंद्रशासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर तथा लद्दाख में आवश्यक चिकित्सा सामग्री की आपूर्ति की है। वायुसेना ने एक बयान में बताया कि जिन चिकित्सा सामग्री की आपूर्ति की है, उनमें निजी सुरक्षा उपकरण (पीपीई), सैनिटाइजर, सर्जिकल गलव्स व थर्मल स्कैनर शामिल हैं।

इसके चिकित्साकर्मियों को भी एक जगह से दूसरी जगह ले जाया जा रहा है। बयान के अनुसार, ‘वायुसेना कोरोना के टेस्ट सैंपलों को भी नियमित रूप से लद्दाख से दिल्ली ला रही है। इस काम में वायुसेना के सी-17, सी-130, एएन-32, एव्रो और डोर्नियर विमानों को लगाया जा रहा है।