Saturday , February 18 2023

HDFC Bank ने ब्याज दर में की कटौती, शुरू की मोबाइल ATM सेवा, घर तक पहुंचाएगी पैसा

Due To Coronavirus HDFC Bank Asked Customers To Connect Digitally ...

नई दिल्ली,  देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक HDFC Bank ने कर्ज पर ब्याज 0.20 फीसद घटा दी है। कर्ज की लागत घटने से बैंक ने ब्याज दर में कटौती की है। बैंक की वेबसाइट के अनुसार मंगलवार से सभी अवधि के कर्ज के लिए कोष की सीमांत लागत आधारित ब्याज दर (MCLR) की समीक्षा की गई है।इस बदलाव के बाद एक दिन के लिए MCLR 7.60 फीसद जबकि एक साल के कर्ज के लिए 7.95 फीसद होगी। ज्यादातर कर्ज एक साल की MCLR से संबद्ध होते हैं। तीन साल के कर्ज पर MCLR 8.15 फीसद होगी। नई दरें सात अप्रैल से प्रभावी हो गई हैं।

गौरतलब है कि SBI ने भी MCLR आधारित कर्ज दरों में कटौती की घोषणा की थी। नई दरें 10 अप्रैल से लागू होंगी। बैंक ने MCLR आधारित ब्याज दर में 0.35% कटौती करने की घोषणा की। साथ ही, बैंक ने बचत खाता जमा पर भी ब्याज दर को 0.25 फीसद घटाकर 2.75 फीसद कर दिया है। नई दरें 10 अप्रैल से लागू होंगी।

HDFC बैंक ने देशभर में मोबाइल एटीएम की व्यवस्था की है। इस सुविधा से अब ग्राहक अपने दरवाजे पर खड़े एटीएम वैन से कैश निकालने में सक्षम होंगे। कोरोना वायरस महामारी को रोकने के लिए लोगों को कैश निकालने के लिए अपने घर से दूर न जाना पड़े, इसके लिए बैंक ने यह सुविधा है. मोबाइल एटीएम किसी खास स्थान पर किसी तय अवधि के लिए उपलब्ध होगी। इस अवधि के दौरान मोबाइल एटीएम सुबह 10 बजे से लेकर शाम पांच बजे के बीच 3-5 जगहों पर रुकेगी। इसका ट्रायल हो चुका है, जल्द ही इसे विस्तार दिया जाएगा।