Wednesday , February 1 2023

रुद्रपुर में नाबालिग से रेप का आरोप

कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग से जबरन रेप का मामला प्रकाश में आया है। आरोप है कि नाबालिग को घर के बगल से ले जाकर एक युवक ने आटा चक्की में बलात्कार किया। पुलिस ने पीड़ित की मां की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ रेप और पास्को एक्ट में केस दर्ज किया है। नाबालिग को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है, आरोपी फरार है।rape-shimla_1458880716
 
घटना रविवार के दिन में 12 बजे की है। पीड़ित की मां ने बताया कि 12 वर्ष बेटी घर के बगल में बैठी थी। गांव का एक युवक उसे फुसला कर गांव में एक आटा चक्की में ले गया। वहां उससे बलात्कार किया। घटना के बाद नाबालिग बेहोश हो गई। परिवार के लोग जब उसे खोजने गए तो आटा चक्की में मिली। इलाज के बाद होश में आने पर उसने आपबीती बताई।

मां के तहरीर पर गांव के शेरू सिंह के खिलाफ रेप और पास्को एक्ट का केस दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक वीबी सिंह ने कहा कि आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है। पीड़ित को जांच और इलाज को जिला अस्पताल भेजा गया है।