Saturday , February 18 2023

Jabalpur News: घर के बाहर से दरवाजा बंद कर बाइक और साइकल चुरा ले गए चोर

जबलपुर: थाना रांझी में दिनेश चौधरी उम्र 24 वर्ष निवासी ग्रीन सिटी रोड भोेला नगर माढोताल ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह ड्राइवर है। वह अपनी नानी हल्की बाई चौधरी को देखने मरघटाई रांझी आया था। यहां आने के लिए उसने अपने दोस्त रोहित की मोटर साइकल एमपी 20 एनसी 4930 ली। रात को खाना खाने के बाद मोटर साइकल को मामा के घर की परछी में खड़े करके सो गया। रात साढ़े तीन बजे जब मामा उठे, तो बताया कि दरवाजे को किसी ने बाहर ने बंद कर दिया है।

किसी तरह उसने बंद दरवाजे को खोलने का प्रयास किया और बाहर आया। यहां आने के बाद उसने देखा कि घर के आंगन में खड़ी मोटर साइकल और मामा की दो साइकल वहां से गायब थीं । उसने इस मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई है। इधर पुलिस ने शिकायत पर अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं।

15 बकरियां चोरी, थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट: थाना बरगी में महेन्द्र यादव उम्र 36 वर्ष निवासी निगरी ने रिपेार्ट दर्ज कराई कि रविवार रात को घर से उसकी 15 बकरियां चोरी हो गए। वह रात को घर के कमरे बकरियों को बांधकर सोया था। रात तीन बजे जब वह उठा तो देखा कि कमरे में 8 बकरियां थीं, बाकी 15 बकरियॉ गायब थी। कोई अज्ञात चोर रात को उसकी 15 बकरियॉ चुराकर ले गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।