Saturday , February 18 2023

Food Depratment In Action: खाद्य विभाग ने जब्त किया 90 क्विंटल चावल, 48 गैस सिलेंडर और 600 लीटर डीजल

Food Depratment In Action: खाद्य विभाग ने बीते दिनों में की गई कार्यवाही में तीन लाख रुपये मूल्य का चावल, गैस सिलेंडर, और डीजल जब्त कर विभाग में प्रचलित सार्वजनिक वितरण प्रणाली, द्रवित पेट्रोलियम गैस नियम और पेट्रोल डीजल अनुज्ञप्ति आदेश के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही प्रारम्भ कर दी है। कलेक्टर डॉ. भारतीदासन के निर्देश पर खाद्य विभाग के अधिकारियों द्वारा निरंतर जांच कार्य की जा रही है। विभाग के द्वारा शीतल ट्रेडिंग कंपनी सड्डू में आकस्मिक जांच कर 90 क्विंटल चावल जब्त किया है।

फर्म के पास 90 क्विंटल चावल के आवक से संबंधित कोई दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराया जा सका था। विभाग के अधिकारियों ने शंकरनगर स्थित न्यू दिल्ली स्वीट्स में जांच कर 48 नग व्यावसायिक गैस सिलेंडर जब्त किए। फर्म के पास से किसी भी गैस कंपनी का एसवी वाउचर, गैस कार्ड उपलब्ध नहीं कराया गया था। अधिकांश गैस एजेंसियों द्वारा होटलों आदि व्यसायिक परिसरों में दिए जा रहे गैस सिलेंडर को मनमाने ढंग से प्रदान किया जा रहा है।

100 किलो से अधिक द्रवित गैस एक ही स्थान रखने पर आकस्मिक रूप से आग लगने की आशंका रहती है। न्यू दिल्ली स्वीट्स में अग्निरोधक उपकरण भी नहीं पाए गए। विभाग के द्वारा टाटीबंध में जांच कर अवैध रूप से विक्रय किए जा रहे डीजल को जब्त किया गया है। जांच में सहायक खाद्य अधिकारी संजय दुबे, अरविंद दुबे, खाद्य निरीक्षक मनीष यादव, संदीप शर्मा, सुचित्रा कश्यप रहे। जब्त की गई सामग्री की कीमत तीन लाख रुपये आंकी गई है। सभी प्रकरण दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी गई है।