Saturday , February 18 2023

महाराष्ट्र सरकार पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर ने बोला हमला, सीएम उद्धव ठाकरे और शरद पवार से पूछे ये सवाल

बिहार दौरे पर पहुंचे मोदी सरकार के केंद्रीय सह भाजपा नेता मंत्री रविशंकर प्रसाद ने महाराष्ट्र में जारी उठापटक के बीच महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने सीएम उद्धव ठाकरे और  शरद पवार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख पर बड़ा आरोप लगाया है। केंद्रीय मंत्री रविशंकर पटना में बिहार भाजपा प्रदेश मुख्यालय में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि कमिश्नर परमबीर सिंह ने पत्र में सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा कि असिस्टेंड पुलिस इंस्पेक्टर सचिन वाजे को 100 करोड़ रुपये प्रति महीने वसूली करने को कहा गया था। उन्होंने इसे गंभीर मामला बताते हुए कहा कि ये एक और बहुत बड़ा गंभीर सवाल है कि 100 करोड़ रुपये का टार्गेट था मुंबई से तो कृपया करके उद्धव ठाकरे और शरद पवार जी बताएं कि पूरे महाराष्ट्र का टार्गेट क्या था? अगर एक मंत्री का टार्गेट 100 करोड़ था तो बाकी मंत्रियों का टार्गेट क्या था