बसपा सुप्रीमो मायावती ने पंचायत चुनाव की ड्यूटी में कोरोना के कारण जान गंवाने वाले शिक्षकों और कर्मचारियों की मृत्यु को लेकर सरकार पर हमला बोला है। मायावती ने बुधवार को ट्वीट कर कहा कि यूपी में पंचायत चुनाव की ड्यूटी निभाने वाले शिक्षकों और अन्य सरकारी कर्मचारियों की कोरोना संक्रमण से मौत की शिकायतें आम हो रही हैं। लेकिन इनकी सही जांच नहीं होने के कारण आश्रितों को उचित सरकारी मदद भी नहीं मिल पा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार को इस पर तुरंत ध्यान देना चाहिए
मायावती ने डॉक्टर्स और स्वास्थ कर्मियों की मौत पर सरकार की अनदेखी और उपेक्षा को दुखद बताया है। उन्होंने कहा कि देश भर में कोरोना यौद्धाओं के रूप में सम्मानित खासकर डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मचारियों की सेवा काल के दौरान हो रही बीमारी और मृत्यु के संबंध में सरकार की घोर अनदेखी और उपेक्षा की खबरें दुखद है। उन्होंने कहा कि सरकारों को उनकी सुरक्षा के लिए गंभीर होनेकी जरुरत है।