Saturday , February 18 2023

अलीगढ़ शराब कांड: आबकारी आयुक्त हटाए गए, सीओ और आठ सिपाही भी निलंबित, अब तक 85 की मौत

प्रदेश में आज से सभी जिलों में 18 से 44 साल की उम्र वालों का टीकाकरण शुरू हो रहा है। हर जिले में दो से तीन अतिरिक्त बूथ बनाए गए हैं। पहले दिन करीब 1.70 लाख युवाओं के टीकाकरण का लक्ष्य है। बूथ पर उन्हीं युवाओं का टीकाकरण किया जाएगा, जिन्होंने पहले से स्लॉट बुक कराया है। 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को टीकाकरण की समीक्षा में कोविड वैक्सीनेशन की कार्रवाई जीरो वेस्टेज को ध्यान में रखकर संचालित करने के निर्देश दिए।

प्रदेश में अब तक 19 जिलों में 18 से 44 साल की उम्र वालों का टीकाकरण चल रहा है। 1 जून से सभी जिलों में इसकी शुरुआत की गई है। स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों के अस्पतालों में दो से तीन अतिरिक्त बूथ बनाने के निर्देश दिए हैं। 

परिवार कल्याण महानिदेशक एवं राज्य टीकाकरण प्रभारी डॉक्टर राकेश दुबे ने बताया कि हर जिले में 12 वर्ष से कम आयु के बच्चों के अभिभावकों के वैक्सीनेशन के लिएअभिभावक स्पेशल बूथ भी बनाए गए हैं। अभिभावकों को बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र या आधार कार्ड लाना होगा। 
इसी तरह कर्मचारियों व शिक्षकों के लिए जिला मुख्यालय से तहसील स्तर तक अलग-अलग बूथ बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि पूर्व में 18 से 44 आयुवर्ग के लोगों के लिए ऑन स्पॉट टीकाकरण की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। इस संबंध में शासन की ओर से अभी कोई निर्देश भी जारी नहीं किया गया है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अब तक प्रदेश में 1.80 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है।