Saturday , February 18 2023

रुपयों के लेनदेन को लेकर दो पक्षों में विवाद, एक ने फावड़ा तो दूसरे ने चाकू मारा

इंदौर: एरोड्रम थाना क्षेत्र स्थित स्कीम नंबर-51 में उधारी के पैसों को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। एक पक्ष ने फावड़े से पिटाई की तो दूसरे ने चाकू से वार किया। घटना में दोनों घायल हैं। पुलिस ने दोंनों के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज किया है।

पुलिस के मुताबिक स्कीम नंबर-51 में रहने वाले 30 वर्षीय राजेश पुत्र रूपसिंह राठौर ने वैष्णव विहार में रहने वाले राकेश राजपूत के खिलाफ शिकायत की। राजेश ने बताया कि आरोपित सोमवार रात को रुपयों की मांग करने के लिए आया था। आरोपित ने रुपये मांगे तो फरियादी ने कहा कि अभी रुपये नहीं है। इस बात पर उसने फावड़े के डंडे से पीटना शुरू कर दिया। बीच-बचाव करने छोटा भाई ईश्वर आया तो उसे भी पीटा। इसमें दोनों को चोट लगीं हैं।

वहीं दूसरे पक्ष से 37 वर्षीय राकेश पुत्र सुखराम राजपूत ने बताया कि उसे राजेश से बिल्डिंग मटेरियल के 70 हजार रुपये लेने हैं। रुपये देने में राजेश आनाकानी कर रहा है। सोमवार को जब रुपये मांगने गया तो उसने गालियां देना शुरू कर दीं। गालियां देने से मना किया तो आरोपित का छोटा भाई ईश्वर चाकू लेकर आया और उसने वार कर दिया, जो सिर पर लगा और खून निकलने लगा। पुलिस ने दोनों पक्षों के आरोपितों को हिरासत में ले लिया है, आरोपितों पर कार्रवाई की जा रही है।

एससीएसटी एक्ट की धारा लगाई

तेजाजी नगर थाना पुलिस ने ग्राम माचल निवासी 45 वर्षीय मनोहर पुत्र रघुनाथ मौर्य की शिकायत पर गांव के बलराम कुशवाह, मुकेश कुशवाह, गोपाल, विकास, नरेन्द्र, विकास और गोपाल कुशवाह के खिलाफ मारपीट व एससीएसटी एक्ट का केस दर्ज कराया है। मनोहर ने बताया कि सोमवार को आरोपित आए और मारपीट करने लगे। आरोपितों ने जातिसूचक शब्दों का उपयोग किया। इस दौरान बीच-बचाव करने आए हरीश मिथोरिया, इंदर मगरे, गोविंद मिथोरिया, रवि मोरे, राहुल और किशोर मगरे के साथ भी मारपीट की। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। कुछ आरोपितों को हिरासत में भी लिया है। वहीं फरार आरोपितों की तलाश की जा रही है।