Saturday , February 18 2023

12 दिन नहीं अगले हफ्ते ही मिल सकती है कोरोना कर्फ्यू से मुक्ति

98 फीसदी पहुंची रिकवरी दर, पांच-छह दिनों में ही छह सौ से कम हो जाएंगे एक्टिव केस

विशेषज्ञ बोले- संक्रमण दर में तेजी से आ रही गिरावट, मृत्युदर भी हो रही कम
बरेली। पिछले दिनों में 36 फीसदी से ऊपर पहुंच चुकी संक्रमण की दर अब 0.6 फीसदी दर्ज हो रही है। उधर, रिकवरी रेट यानी संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 98 फीसदी तक पहुंच गई है। मृत्युदर में भी लगातार कमी आ रही है। इसे देखकर विशेषज्ञ उम्मीद जता रहे हैं कि 12 दिन नहीं बरेली को पांच-छह दिन में ही कोरोना कर्फ्यू से मुक्ति मिल सकती है, लेकिन लोगों को इसके लिए संयम बरतना होगा और कोविड नियमों का सख्ती से पालन करना होगा।


प्रदेश सरकार ने छह सौ से कम सक्रिय मामले वाले जिलों में लॉकडाउन से सशर्त छूट प्रदान की है। बरेली में बुधवार को 255 संक्रमितों के स्वस्थ होने के बाद अब सक्रिय संक्रमितों की संख्या 772 रह गई है। रिकवरी दर के 98 फीसदी तक पहुंचने के बाद अब अगले हफ्ते ही लॉकडाउन से राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। सीएमओ डॉ. सुधीर गर्ग का कहना है कि रिकवरी रेट बढ़ने के साथ ही, पॉजिटिव रेट कम होने को बेहतर संकेत माना जा रहा है, लेकिन अभी संक्रमण के हर दिन 10 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में लोगों को कड़ाई से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना जरूरी है।


बरतें सावधानी.. ताकि रुके कोविड संक्रमण
जिला सर्विलांस अधिकारी एसीएमओ डॉ. रंजन गौतम का कहना है कि भले ही रिकवरी रेट बढ़ा हो लेकिन अभी संक्रमण के मामले बढ़ सकते हैं। अगर मामले बढ़े तो लॉकडाउन से राहत की उम्मीद पर पानी फिर सकता है। अभी प्रतिदिन करीब पांच हजार से ज्यादा सैंपल की जांच में 10-15 लोग संक्रमित मिल रहे हैं। यह तादाद और कम हो, इसके लिए लोगों को संयम बरतते हुए कड़ाई से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा।


दो लोगों की मौत, 13 नए संक्रमित मिले
बरेली। कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर भले ही अंकुश लग रहा है, लेकिन मौतों का सिलसिला जारी है। बुधवार को कोविड अस्पतालों में एक महिला और एक बुजुर्ग की मौत हो गई। उधर, 13 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, राजेंद्रनगर, ग्रीन पार्क, सिविल लाइंस, नवाबगंज, आंवला, सीबीगंज, नकटिया, भरतौल आदि इलाकों में 13 लोग संक्रमित मिले हैं। इनकी कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग सर्विलांस टीम कर रही हैं। ब्लैक फंगस का बुधवार को कोई केस नहीं मिला है।