उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग कंप्यूटर ऑपरेटर टंकण परीक्षा 21 जून और कनिष्ठ सहायक की टंकण परीक्षा 23 जून को आयोजित की जाएगी। इसके लिए एडमिट कार्ड आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकते हैं।
आदेश में कहा गया है कि कंप्यूटर ऑपरेटर सामान्य चयन की लिखित परीक्षा में अर्ह पाए गए अभ्यर्थियों की टंकण दक्षता परीक्षा 21 जून को होगी।
कनिष्ठ सहायक सामान्य चयन लिखित परीक्षा में अर्ह पाए जाने वालों की टंकण दक्षता परीक्षा 23 जून को होगी। परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी, पहली 10-1 बजे सुबह और दूसरी पाली 2-5 बजे दोपहर तक। परीक्षा केंद्र पर उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र लेकर ही प्रवेश मिलेगा।