Saturday , February 18 2023

निर्जला एकादशी पर शर्बत बांटकर की नारायण की उपासना

निर्जला एकादशी श्रद्धालुओं ने उत्साह पूर्व मनाई। लोगों ने दिल खोलकर दान किया। सामाजिक और धार्मिक संगठनों, संस्थाओं ने शहर के विभिन्न स्थानों पर कच्चे दूध और पानी की छबील लगाई गईं। लोगों ने प्रसाद भी वितरित किया। शाम के समय विभिन्न मंदिरों में भजन संध्या और आध्यात्मिक कार्यक्रम हुए।

सोमवार सुबह से लोगों ने प्रतिष्ठानों और गली-चौराहों पर छबील लगाई। साथ ही प्रसाद वितरित किया गया। पंडित मोहन जोशी ने बताया कि निर्जला एकादशी पर उपवास कर दान करने से समस्त पापों का नाश हो जाता है और मनुष्य पापों से मुक्त होकर स्वर्ग में जाता है। ऐसे में भक्तों पर भगवान श्री नारायण वासुदेव की कृपा बनी रहती है। उधर, फलावदा क्षेत्र के महलका स्थित महादेव मदिर में कमेटी के लोगों ने निर्जला एकादशी का पर्व मनाया।

इस दौरान पं नैन सिंह, राहुल, दीपू, रवि, हिमांशु शर्मा, संजय प्रजापति, विक्की कांबोज, आकाश कांबोज, दिव्यांशु, संदीप सैनी, अरविंद प्रिंस सैनी मौजूद रहे।