ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में सपा नेता कार्तिकेय राणा ने भाजपा पर उनके समर्थकों पर दबाव बनाने के आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि उनके समर्थक सदस्यों को जबरन दबाव में लिया जा रहा है। कार्तिकेय राणा ने डीआईजी और एसएसपी से मुलाकात की है।
बुधवार को कार्तिकेय राणा और भाकियू के प्रदेश उपाध्यक्ष विनय चौधरी डीआईजी और एसएसपी से मुलाकात करने के लिए पहुंचे। कार्तिकेय राणा कहना है कि उनकी पत्नी देवबंद ब्लॉक प्रमुख का चुनाव लड़ रही हैं। जिस कारण उन्होंने कुछ समर्थकों को होटल में रख रखा है। लेकिन, भाजपा अपनी सत्ता का दबाव दिखाकर उनके समर्थकों को भाजपा के पक्ष में वोट करने का दबाव बना रही है। उन्होंने डीआईजी और एसएसपी से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि यदि उनके समर्थकों दबाव में लिया गया तो इसका विरोध किया जाएगा।