मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश पर एक बार फिर मानसून मेहरबान होने वाला है। मौसम निदेशक जेपी गुप्त ने बताया कि ग्रीष्म लहर में उमस और चिपचिपी गर्मी से बेहाल प्रदेश के जनजीवन को अब राहत मिलेगी। रविवार को प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में हुई बारिश मानसून के फिर से सक्रिय होने से पहले की बारिश है। राज्य में 14 जुलाई तक बदली-बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।उन्होंने बताया कि सोमवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में और पूर्वांचल के उत्तरी हिस्से में भारी बारिश होने की सम्भावना है। अब राज्य में पछुवा हवा का प्रकोप खत्म हो गया है और इसका रूख पुरवाई का हो गया है। इस वजह से अब बादल बरसेंगे। बीते चौबीस घण्टों के दौरान राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में कहीं गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ीं तो कहीं हल्की से सामान्य बारिश हुई। सबसे अधिक तीन सेण्टीमीटर बारिश महाराजगंज के नौतनवां में रिकॉर्ड की गई। गोरखपुर के चन्द्रदीपघाट, रायबरेली, संत कबीरनगर के खलीलाबाद में दो-दो, प्रयागराज के बर्रा, संत कबीरनगर के घनघटाबलर, बलरामपुर, बहराइच और झांसी के मोठ में एक-एक सेण्टीमीटर बारिश हुई।