Thursday , February 2 2023

सनकी बेटे ने दर्दनाक तरीके से पिता को मारा डाला, खुद को लगाई आग, 11 पुलिसकर्मी झुलसे

मधु विहार इलाके के अजंता अपार्टमेंट में रविवार दोपहर 34 वर्षीय सनकी बेटे राहुल माटा ने पिता रविंद्र माटा (64) की चापड़ मारकर हत्या कर दी। खुले में वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मां की हत्या करने के मकसद से अपने फ्लैट में पहुंचा, लेकिन फ्लैट बंद था जिससे वह सफल नहीं हो पाया।

फिर रास्ते में एक महिला रेनु बंसल को जख्मी करके एक अन्य फ्लैट में घुस गया। उसे भीतर से बंद कर लिया और गैस पाइपलाइन खोलकर आग लगा ली।
 nri-murdered-father_1483937383

पुलिस जब आरोपी को पकड़ने के लिए पहुंची तो उसने खुद को रसोई घर में बंद पर अंदर से पीएनजी गैस के पाइप को खोलकर उसमें आग लगा दी।पुलिस जब आरोपी को पकड़ने के लिए पहुंची तो उसने खुद को रसोई घर में बंद पर अंदर से पीएनजी गैस के पाइप को खोलकर उसमें आग लगा दी।

दरवाजा तोड़ते ही आग के गुबार में आने से 11 पुलिसकर्मी झुलस गए। आरोपी वहां से भागकर सीढ़ियों के पास पहुंचा। जहां पुलिसकर्मियों ने उसे दबोच लिया। आरोपी के पास से पुलिस ने चापड़ बरामद कर लिया है।