Friday , February 10 2023

WhatsApp पर बिना टाइप किए मेसेज भेजने के लिए अपनाएं ये खास ट्रिक, बेहद आसान है यूज करना

दुनियाभर में इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप (WhatsApp) का इस्तेमाल किया जा रहा है। फ्रेंड्स और फैमिली से चैट करने के अलावा ऑफिस का काम भी व्हाट्सऐप के जरिए होने लगा है। टाइप करके तो हर कोई मैसेज भेज सकता है। आज हम आपको बिना टाइप किए ही व्हाट्सऐप पर टेक्स्ट मैसेज भेजने का तरीका बताने जा रहे हैं।  यानी आप जो भी मैसेज भेजना चाहते हैं, आपको बस वह बोलना होगा और हू-ब-हू मैसेज टाइप हो जाएगा। मैसेज टाइप हो जाने के बाद आपको बस सेंड बटन दबाना होगा। यहां सबसे अहम रोल आपके फोन के कीबोर्ड का है। इस ट्रिक को यूज करना बहुत ही आसान है

WhatsApp पर बिना लिखे टाइप करें और भेजें मैसेज
>> इसके लिए व्हाट्सऐप खोलें और उस चैट पर जाएं जिन्हें आपको मैसेज भेजना है। 
>> अब मैसेज लिखने के लिए कीबोर्ड खोलें। अधिकतर कीबोर्ड में ऊपर की तरफ एक माइक (Mic) का साइन बना होता है। इसे टैप करें। 
>> ध्यान रहे कि व्हाट्सऐप पर वॉइस मैसेज भेजने के लिए भी माइक बना होता है। आपके उसका इस्तेमाल नहीं करना। 
>> अब आपके सामने एक माइक शुरू हो जाएगा और आपसे बोलने के लिए (Try to Say Something) कहा जाएगा। 
>> आप जो भी मैसेज भेजना चाहते हैं वह बोल दें। जब आपका मैसेज पूरा हो जाए तो माइक के आइकन पर टैप कर दें। 
>> खास बात है कि इन दिनों अधिकतर कीबोर्ड इंग्लिश के साथ हिन्दी भी सपोर्ट करते हैं। 
>> उदाहरण के लिए हमने बोला- आप कैसे हैं। (Aap Kaise Hai)
>> आपने जो भी बोला है वह टाइप हो जाएगा। अब बस आपको सेंड का बटन दबाना है। WhatsApp शॉर्टकट
अगर आप किसी फ्रेंड और फैमिली मेंबर के साथ ज्यादा चैट करते हैं तो आप उससे चैट करने के लिए शॉर्टकट बना सकते हैं। इससे आप उस व्यक्ति को बिना व्हाट्सऐप खोले भी मैसेज का रिप्लाई या चैट कर सकते हैं। आपने जिसे शॉर्टकट चैट के लिए चुना है उसकी फोटो के साथ आपके मोबाइल पर एक आइकन बनकर जाएगा। इस तरह आप उसे आसानी से रिप्लाई कर सकते हैं।