गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने भाषण की शुरुआत अक्सर मित्रों के संबोधन से करते हैं। मुंबई के एक पंच सितारा होटल में कमल मोरारका की किताब ‘रोर’ के विमोचन के मौके पर उद्धव ने कहा कि शेर कभी एक दूसरे के साथ छेड़खानी नहीं करते। शिवसेना का लोगो टाईगर है। इसलिए उद्धव ने कहा कि चूंकि हम टाईगर हैं इसलिए टाईगर की बात करते हैं। शेर को जब जरूरत होती है तभी शिकार करता है लेकिन हम बिना वजह जंगल काटते जा रहे हैं।
उद्धव ने कहा कि आखिर हमें किस तरह का विकास चाहिए। हम पेड़ काट कर हवा शुद्ध करने के लिए मशीनें लगा रहे हैं। पर मशीनों से पर्यावरण का भला नहीं होगा। अपनी फोटोग्राफी के लिए भी पहचाने जाने वाले शिवसेना अध्यक्ष ने कहा कि जंगलों में जाना अब कम हो पाता है।
पर, जंगल में जाने का अलग अनुभव होता है। मुंबई के एक चिड़ियाघर में पेग्विन लाए जाने को लेकर सामने आए विवाद की चर्चा करते हुए उद्धव ने कहा कि हम बच्चों को पेग्विन दिखाना चाहते हैं कि लेकिन कुछ लोग इसमें भी विवाद पैदा कर रहे हैं।