Friday , February 10 2023

30 घंटे तक नॉन-स्टॉप म्यूजिक का मजा, Sony लाई धांसू बैटरी वाले 3 वायरलेस स्पीकर्स

जापान की कंपनी सोनी ने भारतीय बाजार में तीन नए वायरलेस स्पीकर्स लॉन्च किए हैं। इन यस्पीकर्स का नाम SRS-XP700, SRS-XP500 और SRS-XG500 है। Sony के इन स्पीकर्स में कंपनी ने शानदार साउंड के लिए Mega Bass टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है। इनमें लाइव साउंड मोड और गिटार एम्पलीफायर के तरह इस्तेमाल करने की सुविधा दी है। इतना ही नहीं, इन स्पीकर्स में दी गई एंबिएंट लाइटिंग म्यूजिक के हिसाब से अपने रंग बदलती हैं। इनमें आपको 30 घंटों तक लगातार म्यूजिक सुनने की सुविधा मिलती है। 

Sony स्पीकर्स की भारत में कीमत
भारत में Sony SRS-XP700 की कीमत 32,990 रुपये है, जबकि Sony SRS-XP500 और Sony XG500 की कीमत क्रमश: 29,990 और 32,990 रुपये रखी है। इनकी बिक्री 10 अगस्त से शुरू हो गई है। 16 अगस्त तक तीनों मॉडलों में से किसी एक की प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों को 1,490 रुपये के Sony F-V120/C माइक्रोफोन मुफ्त में दिए जाएंगे।

 Sony SRS-XP700 के स्पेसिफिकेशंस
Sony SRS-XP700 में एक फ्रंट और रियर ट्वीटर के साथ-साथ दो वूफर दिए गए हैं, जो मिलकर सराउंड साउंड एक्सपीरियंस देते हैं। कनेक्टिविटी के लिहाज से, आपको एक स्टीरियो मिनी जैक, यूएसबी टाइप-ए (प्ले और चार्ज), माइक्रोफोन इनपुट और एक गिटार इनपुट मिलेगा। सोनी का कहना है कि इस स्पीकर में 25 घंटे तक की बैटरी मिलती है और ये स्प्लैश रेजिस्टेंट IPX4-सर्टिफाइड रेटिंग के साथ आते हैं। स्पीकर का वजन 16.9 किलोग्राम है। स्पीकर एम्बिएंट लाइटिंग को भी सपोर्ट करता है और इसे एम्पलीफायर के रूप में काम करने के लिए माइक्रोफोन या सीधे गिटार से जोड़ा जा सकता है।

Sony SRS-XP500 के स्पेसिफिकेशंस
डिजाइन के मामले में Sony SRS-XP500 भी SRS-XP700 के जैसा ही है। हालांकि इसमें सराउंड साउंड एक्सपीरियंस की सुविधा नहीं मिल पाती। स्पीकर में एक जैसे ही कनेक्टिविटी ऑप्शन, एंबिएंट लाइटिंग, कराओके और गिटार इनपुट मिल जाता है। स्पीकर को एक बार चार्ज करने पर 20 घंटे तक का बैटरी बैकअप मिल जाता है। इसका डाइमेंशन 460x256x215mm और वजन 5.5 किलोग्राम है।

Sony SRS-XG500 के स्पेसिफिकेशंस
यह डिजाइन के मामले में बाकी दोनों से अलग है। Sony SRS-XG500 में ऑल-हॉरिजॉन्टल डिज़ाइन है दिया गया है और स्पीकर IP66 डस्ट व वाटर रेजिस्टेंट है। स्पीकर में दो ट्वीटर और दो वूफर भी हैं। SRS-XP700 की तरह इसमें सराउंड साउंड एक्सपीरियंस नहीं मिलता। स्पीकर में यूएसबी प्ले एंड चार्ज की सुविधा भी नहीं मिलती, हालांकि आपको स्टोरेज डिवाइस से ऑडियो चलाने के लिए USB Type-A पोर्ट मिलेगा।