Friday , February 10 2023

लीक हुई iPhone 13 सीरीज की कीमत, आईफोन 12 सीरीज के भी घट सकते हैं दाम

एप्पल जल्द ही अपने आईफोन 13 स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी में है। ऐसा कहा जा रहा है कि आईफोन 13 सीरीज को भी आईफोन 12 की तरह चार वेरिएंट में उतारा जाएगा। हालांकि कंपनी नए डिवाइसेस में कुछ नए फीचर्स भी देखने को मिलेंगे। हाई रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले और बेहतर कैमरा के बावजूद, रिपोर्ट्स के मुताबिक iPhone 13 सीरीज की कीमत iPhone 12 जितनी ही रह सकती है। 

TrendForce की रिपोर्ट की मानें तो एप्पल ने फीचर्स को अपग्रेड करने का तो फैसला किया है, हालांकि कीमत में बढ़ोतरी नहीं की जाएगी। इसकी सीधा मतलब है कि आईफोन 13 सीरीज की शुरुआती कीमत 699 डॉलर हो सकती है। यह कीमत सीरीज के Mini मॉडल की होगी। वहीं, आईफोन 13 स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 799 डॉलर और आईफोन 13 प्रो की शुरुआती कीमत 999 डॉलर हो सकती है। इसी तरह सबसे महंगे आईफोन 13 प्रो मैक्स स्मार्टफोन की कीमत 1,099 डॉलर से शुरू हो सकती है।

iPhone 13 सीरीज में होंगे ऐसे फीचर्स
रिपोर्ट के मुताबिक, आईफोन 13 प्रो सीरीज में 120Hz का रिफ्रेश रेट ऑफर करने के लिए एप्पल LTPO डिस्प्ले का इस्तेमाल करने जा रहा है। हालांकि, आईफोन 13 और आईफोन 13 मिनी में 60Hz रिफ्रेश रेट वाला ही डिस्प्ले होगा। आईफोन 13 सीरीज में वीडियो पोर्ट्रेट मोड (video portrait mode) भी मिलने जा रहा है, जिसके जरिए ब्लर बैकग्राउंड वाले वीडियोज बनाए जा सकेंगे। इसके साथ ही, अपकमिंग आईफोन में 25वॉट फास्ट चार्जिंग की सुविधा भी मिल सकती है।इस आर्टिकल को शेयर करें