Friday , February 10 2023

Samsung Galaxy A03s के फुल स्पेसिफिकेशन और कलर वेरियंट्स का चला पता, जल्द लॉन्च हो सकता है फोन

Samsung आजकल गैलेक्सी A सीरीज के अपने नए स्मार्टफोन Galaxy A03s पर काम कर रहा है। फोन को कंपनी कब लॉन्च करेगी इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी बाहर नहीं आई है, लेकिन इसके कुछ खास फीचर और स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा जरूर हो गया है। 91 मोबाइल्स और टिप्स्टर ईशान अग्रवाल ने मिलकर इस अपकमिंग स्मार्टफोन के फीचर और स्पेसिफिकेशन्स को लीक किया है। आइए जानते हैं डीटेल।मिलेगा 6.5 इंच का एचडी+ TFT डिस्प्ले 
इस फोन में कंपनी 720×1600 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.5 इंच का एचडी+ TFT डिस्प्ले ऑफर करने वाली है। फोन का डिस्प्ले डिजाइन वॉटरड्रॉप नॉच वाला होगा और इसमें थिक बेजल्स देखने को मिलेंगे। बायोमेट्रिक सिक्यॉरिटी के लिए कंपनी इस फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर ऑफर करने वाली है। यह फोन वाइट, ब्लू और ब्लैक कलर ऑप्शन में आएगा।6जीबी तक की रैम और मीडियाटेक प्रोसेसर
लीक रिपोर्ट के अनुसार यह फोन 6जीबी तक की रैम और 128जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज में आएगा। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में मीडियाटेक हीलियो P35 चिपसेट ऑफर करेगी। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 13 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर लगा है। सेल्फी के लिए फोन में कंपनी 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है। 5000mAh की बैटरी से लैस है फोन
फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी लगी है, जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की जहां तक बात है, तो यह फोन ऐंड्रॉयड 11 पर बेस्ड OneUI Core 3.1 पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, 3.5mm हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-C पोर्ट जैसे ऑप्शन मिलेंगे। फोन की शुरुआती कीमत 13 हजार रुपये के आसपास हो सकती है।