Friday , February 10 2023

Motorola Edge 20 और Edge 20 Fusion की लॉन्चिंग आज, 108MP कैमरा जैसे फीचर्स

मोटोरोला आज (17 अगस्त) भारतीय बाजार में दो नए स्मार्टफोन्स Motorola Edge 20 Fusion और Motorola Edge 20 लॉन्च करने जा रही है। लॉन्च इवेंट दोपहर 12 बजे शुरू होगा। दोनों ही फोन्स की बिक्री ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर की जाएगी। फ्लिपकार्ट लिस्टिंग से फोन के अधिकतर फीचर्स का भी खुलासा हो गया है। खास बात है कि मोटोरोला एज 20 भारत का सबसे पतला 5जी स्मार्टफोन होगा। इसकी मोटाई सिर्फ 6.9mm होगी। मोटोरोला आज (17 अगस्त) भारतीय बाजार में दो नए स्मार्टफोन्स Motorola Edge 20 Fusion और Motorola Edge 20 लॉन्च करने जा रही है। लॉन्च इवेंट दोपहर 12 बजे शुरू होगा। दोनों ही फोन्स की बिक्री ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर की जाएगी। फ्लिपकार्ट लिस्टिंग से फोन के अधिकतर फीचर्स का भी खुलासा हो गया है। खास बात है कि मोटोरोला एज 20 भारत का सबसे पतला 5जी स्मार्टफोन होगा। इसकी मोटाई सिर्फ 6.9mm होगी। Motorola Edge 20 के स्पेसिफिकेशंस
मोटोरोला एज 20 स्मार्टफोन में 6.67-इंच का FHD+ डिस्प्ले मिल सकता है, जो HDR10+ और 144Hz का रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगा। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर और 8GB रैम दी जाएगी। फोटोग्राफी के लिए इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा जिसका प्राइमरी कैमरा 108MP का होगा। इसमें 30X सुपर जूम का फीचर भी दिया जाएगा। इसके अलावा दो सेंसर 16 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल के होंगे। सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल कैमरा, 4000mAh की बैटरी, और 33W टर्बोपावर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है। Motorola Edge 20 Fusion के स्पेसिफिकेशंस 
मोटोरोला एज 20 फ्यूजन का डिस्प्ले थोड़ा कमजोर होगा। इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच का डिस्प्ले मिल सकता है। इस फोन में 8 जीबी तक की रैम और 128GB तक इंटरनल स्टोरेज के साथ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 720 प्रोसेसर दिया जा सकता है। स्मार्टफोन में 108MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 2MP डेप्थ सेंसर के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। सेल्फी के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा और 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है।