राजधानी लखनऊ में पंचायत सहायक, अकाउंटेंट कम डाटा एंट्री आपरेटर पद के लिए बम्पर आवेदन आए हैं। पंचायत सहायक के एक पद पर औसतन 10 युवक-युवतियों ने अपनी दावेदारी पेश की है। ग्राम पंचायत, ब्लॉक व डीपीआरओ कार्यालय में मिला दे तो 494 ग्राम पंचायतों में पंचायत सहायक के लिए 4685 आवेदन आए हैं।
शहरी सीमा से लगे हुए काकोरी ब्लॉक में पंचायत सहायक के लिए सबसे अधिक मारामारी है। यहां एक पद के लिए मुकाबले में 12 (11.70) उम्मीदवार हैं। 47 पंचायतों वाले इस ब्लॉक में 550 युवाओं ने आवेदन किया है। जबकि सबसे कम उम्मीदवार मोहनलालगंज ब्लॉक में दिख रहे हैं। ब्लॉक की 78 पंचायतों में मात्र 528 आवेदन आए। यानी औसतन एक पद पर सात उम्मीदवार ही हैं। राजधानी के सबसे बड़े बीकेटी ब्लॉक में सबसे अधिक आवदेन जमा हुए। ब्लॉक की 94 पंचायतों में 1025 लोगों ने फार्म भरे। यहां एक पद पर औसत 11 अभ्यर्थी हैं। जबकि अन्य ब्लॉकों में पंचायत सहायक के एक पद पर आवेदन का औसत नौ व 10 के बीच है। डीपीआरओ शास्वत आनंद सिंह बताते हैं कि आवेदन करने वालों में हाई स्कूल-इंटर से लेकर स्नातक व परास्नातक तक के अभ्यर्थी शामिल हैं। आवेदन दो से 17 अगस्त तक लिए गए थे।
24 अगस्त से तैयार होगी मेरिट सूची
डीपीआरओ व ब्लॉक पर आए आवेदन पत्रों को 23 अगस्त तक संबंधित ग्राम पंचायतों में भेजा जाएगा। डीपीआरओ बताते हैं कि 24 से 31 अगस्त के बीच आवेदन पत्रों की हाईस्कूल व इंटर के नंबरों के आधार पर श्रेष्ठता सूची बनेगी। ग्राम पंचायत की प्रशासनिक समिति के सामने प्रस्तुत की जाएगी। फिर इसे डीपीआरओ के पास भेजा जाएगा। जिला स्तरीय समिति परीक्षण व संस्तुति करेगी। आठ से 10 सितम्बर तक चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्त पत्र मिल जाएंगे।
पंचायत सहायक पद पर आए आवेदन
ब्लाक आवेदन ग्राम पंचायतें
माल 633 67
मलिहाबाद 653 67
चिनहट 164 18
सरोजनीनगर 448 47
काकोरी 550 47
मोहनलालगंज 528 78
बीकेटी 1025 94
गोसाईंगंज 684 76
योग 4685 494