Friday , February 10 2023

आ गया सैमसंग का एक और किफायती फोन, 4 कैमरे और 5000 mAh की बैटरी से है लैस

सैमसंग (Samsung) ने भारत में अपना एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है। यह Samsung Galaxy A03s है। यह सैमसंग की Galaxy-A सीरीज के तहत आया नया फोन है। सैमसंग गैलेक्सी A03s स्मार्टफोन में 6.5 इंच का Infinity-V डिस्प्ले दिया गया है। फोन में 13 मेगापिक्सल के मेन कैमरे के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। सैमसंग के इस फोन में 5,000 mAh की दमदार बैटरी दी गई है। सैमसंग गैलेक्सी A03s स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर MediaTek P35 प्रोसेसर से पावर्ड है।

सैमसंग गैलेक्सी A03s की कीमत और ऑफर
Samsung Galaxy A03s स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 11,499 रुपये है। यह कीमत 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की है। वहीं, फोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 12,499 रुपये है। सैमसंग गैलेक्सी A03s स्मार्टफोन ब्लैक, ब्लू और व्हाइट इन 3 कलर ऑप्शन में आया है। स्मार्टफोन रिटेल स्टोर्स, Samsung.com और प्रमुख ऑनलाइन पोर्टल्स में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। 

ICICI बैंक के डेबिट/क्रेडिट कार्ड होल्डर्स और सैमसंग फाइनेंस+, बजाज फाइनेंस या TVS से फाइनेंसिंग लेने वाले ग्राहक यह स्मार्टफोन खरीदने पर 1,000 रुपये का कैशबैक हासिल कर सकते हैं। 
 1TB तक बढ़ा सकते हैं फोन का स्टोरेज
Samsung Galaxy A03s स्मार्टफोन में 6.5 इंच का HD+ Infinity-V डिस्प्ले दिया गया है। इसका ऑस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। स्मार्टफोन में 5,000 mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है। माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के लिए फोन के स्टोरेज को 1TB तक बढ़ा सकते हैं। स्मार्टफोन के रियर में मेन कैमरा 13 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।