Tuesday , January 31 2023

‘पेट्रोल पंपों पर पीएम की तस्वीरों वाले होर्डिंग आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन’

चुनाव आयोग ने बृहस्पतिवार को कहा कि विधानसभा चुनाव से गुजरने जा रहे गोवा में पेट्रोल पंपों पर होर्डिंगों और उत्तराखंड में तेल कंपनियों द्वारा जारी प्रमाणपत्रों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीरें आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन हैं। साथ ही आयोग ने कैबिनेट सचिव से चुनाव के दौरान उसके निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा।modi_1480857558 (1)
कैबिनेट सचिव पीके सिन्हा को भेजे पत्र में आयोग ने कहा कि उसे गोवा में पेट्रोल पंपों पर प्रधानमंत्री की तस्वीरों वाली होर्डिंग के बारे में शिकायतें मिली हैं। आयोग ने एक हिंदी दैनिक में प्रकाशित खबर का उल्लेख करते हुए कहा है कि उत्तराखंड में तेल कंपनियों द्वारा गैस सब्सिडी छोड़ने वाले एलपीजी उपभोक्ताओं को पीएम की तस्वीर वाले प्रमाण पत्र दिए जा रहे हैं। 

पत्र में कहा गया है कि यह उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब और मणिपुर के लिए चार जनवरी को घोषित चुनाव कार्यक्रम के तहत जारी आदर्श आचार संहिता और चुनाव आयोग के दिशा-निर्देश के तहत मान्य नहीं हैं। आयोग ने सिन्हा से यह सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है कि उसके निर्देशों का अक्षरश: अनुपालन के लिए उसे संबंधित पक्षों के संज्ञान में लाया जाए।