Tuesday , January 31 2023

100वें टेस्ट में हाशिम अमला ने किया कमाल, इन बल्लेबाजों के कल्ब में हुए शामिल

दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट की सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज हाशिम आमला ने जोहानिसबर्ग में अपने 100वें टेस्ट में इतिहास रचकर और भी अधिक यादगार बना लिया। भारतीय मूल के अमला ने श्रीलंका के खिलाफ शानदार पारी खेलकर एक खास ‘क्लब’ में शामिल हो गए हैं।javed-miadad_1484294124

अमला ने अपने 100वें टेस्ट मैच में शतक जड़ा। इसके साथ ही अमला 100वें टेस्ट में शतक बनने वाले दुनिया के आठवें बल्लेबाज बन गए हैं। अमला ने रंगना हेराथ की गेंद पर चौका जड़कर अपना शतक पूरा किया। यह अमला का 26वां टेस्ट शतक था।

मैच से पहले दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसी ने अमला को 100वां टेस्ट खेलने पर बधाई देते हुए बताया कि सीमित ओवरों के क्रिकेट के बढ़ते चलने के कारण अमला 100 टेस्ट खेलने वाले आखिरी दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर हो सकते हैं। आइए देखते हैं किन खिलाड़ियों ने 100वें टेस्ट में जड़ा शतक:

कॉलिन काउड्रे (इंग्‍लैंड)
इंग्लैंड के बल्लेबाज कॉलिन काउड्रे ने 1968 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने 100वें शतक में सैंकड़ा जड़ा। काउड्रे ने इस मैच में 104 रनों की शानदार पारी खेली। कॉलिन काउड्रे 100वें मैच में शतकवीर बनने वाले पहले बल्लेबाज बने।

जावेद मियांदाद (पाकिस्‍तान)
कॉलिन काउड्रे के बाद 21 साल तक कोई भी बल्लेबाज अपने 100वें टेस्ट मैच में शतक बनाने में सफल नहीं हुआ। 1989 के लाहौर टेस्ट में पाकिस्तानी बल्लेबाज जावेद मियांदाद ने भारत के खिलाफ 145 रन की पारी खेली थी। हालांकि यह मैच ड्रॉ रहा।